मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान फेसबुक लाईव तथा एनआईसी के माध्यम से प्रवासी श्रमिक, पंजीकृत नियोक्ताओं तथा रोजगार प्रदाताओं से करेंगे चर्चा - Vidisha Times

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 24 जून 2020

demo-image

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान फेसबुक लाईव तथा एनआईसी के माध्यम से प्रवासी श्रमिक, पंजीकृत नियोक्ताओं तथा रोजगार प्रदाताओं से करेंगे चर्चा

हरदा | 


    श्रम पदाधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के समय प्रदेष में लौटे पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों एवं रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ताओं /रोजगार प्रदायकर्ताओं से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान फेसबुक लाईव तथा एनआईसी द्वारा वेबकास्ट/ वी.सी. के माध्यम से 24 जून 2020 सायं 4:00 बजे चर्चा करेंगे।
      मुख्यमंत्री श्री चौहान की चर्चा फेसबुक लाईव पर facebook.com, @cmmadhyapradesh, @jansampark madhyapradesh, @panchayatruralsocialdept पर शामिल हो सकते है। एनआईसी द्वारा इस कार्यक्रम को वेबकास्ट/ वी.सी. पर किया जा रहा है, जिसका URL webcast.gov.in/mp/covid19/ है, इस पर भी शामिल हुआ जा सकता है।
      उन्होने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत के समस्त पंजीकृत प्रवासी श्रमिक ग्राम पंचायत भवन में उक्त वेबकास्ट में शामिल हो सके, इसकी समस्त आवष्यक प्रचार-प्रसार कर व्यवस्थाऐं सुनिष्चित करें एवं नगरीय क्षेत्र अन्तर्गत समस्त पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को उक्त आषय की जानकारी उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

VIDISHA TIMES

?????? ??????

नाम

ईमेल *

संदेश *