नारा-लेखन कर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 24 जून 2020

नारा-लेखन कर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

छतरपुर | 24-जून-2020
 



 

 


     कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए नेहरू युवा केन्द्र छतरपुर के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक अरविंद सिंह यादव के मार्गदर्शन में विकासखंड लवकुशनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में ष्बदलकर अपना व्यवहार करें कोरोना पर वारष् जनजागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ नारा-लेखन के माध्यम से ग्रामीणजनों को जागरूक किया जा रहा है। लवकुशनगर में स्वयं सेवक देवेन्द्र कुमार मिश्रा एवं संजय द्विवेदी द्वारा सभी ग्रामीणों को मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानको का पालन करने की सलाह दी गई। उन्होंने सभी ग्रामीणों को समझाया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, कही भी जाने से पहले एवं आने के तुरंत बाद साबुन से हाथ जरूर धोयें, सर्दी जुकाम एवं बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क कर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। उन्होंने ग्रामीणजनों को जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिये अपना व्यवहार बदलें, स्वयं जागरूक हों एवं दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर युवा मण्डल के अध्यक्ष संदीप मिश्रा, देवी सिंह पटेल, महेन्द्र सेन एवं नीलेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित रहें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES