पोषण अभियान अंतर्गत आई.सी.डी.एस. केस का चार दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 जून 2020

पोषण अभियान अंतर्गत आई.सी.डी.एस. केस का चार दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

मन्दसौर | 26-जून-2020
 



 

      पोषण अभियान अंतर्गत आई.सी.डी.एस. केस का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 23.06.2020 से 26.06.2020 तक चार दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण मन्दसौर स्थित होटल रितुवन में आयोजित किया गया ।  जिलें में पदस्थ समस्त प्र्यवेक्षक, बी.सी. एवं बी.पी.ए. उपस्थित हुये मास्टर ट्रेनर के रूप में ममता खिची, जिला समन्वयक , अनिल कुमार, शुभम भावसार,. राजपाल सिह राणावत, वसीम मंसूरी (बी.सी.) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । मास्टर प्रशिक्षको को पूर्व में संभाग स्तरीय प्रशिक्षण माह फरवरी मे आयोजित किया  गया था ।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केंन्द्रों द्वारा दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उनकी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित वास्तविक समयबद्ध निगरानी के लिये कॉमन के लिये कॉमन एप्लीकेशन साॅफटवेयर का उपयोग किया जायेगा । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रमा मुकाती एवं सहायक संचालक श्री प्रकाश चन्द चैहान द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में सभी से चर्चा की गई और आगामी रणनीति बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस एप के माध्यम से कार्यकताओं के समय की बचत होगी इसके साथ ही केन्द्रो पर होने वाली गतिविधियो सीधें निगरानी की जा सकेगी । साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का ऑनलाइन करने हेतु सरकार ने आई.सी.डी.ए. केस लांच किया है इस एप के द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो की गतिविधियो की रियलटाइम मोनिटरिंग की जा सकेगी । जिला समन्वयक श्रीमती ममता खिची द्वारा बताया गया कि आंगनवाडी कार्यकताओं को पर्यवेक्षको द्वारा सेक्टर स्तर पर यह प्रशिक्षण तीन - तीन दिन के चार फेज 15 दिवस के अंतराल पर होगा।  जिसका प्रथम फेज 29 से  1 अगस्‍त से शुरू होगा चतुर्थ फेज 17 से 19 अगस्त  को होगा ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES