संभागीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 जून 2020

संभागीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

अलिराजपुर | 26-जून-2020
 



 

    स्वास्थ्य विभाग के संभागीय अधिकारियों ने जिले में भ्रमण किया। उक्त भ्रमण में डॉ. सी.बी.सोंलंकी सहयोग संचालक एवं श्री सी.एस.शर्मा संभागीय कीट वैज्ञानिक ने अलीराजपुर जिले कोविड़-19 के तहत् की जा रही जॉच (टू-नाट मशीन) का निरीक्षण किया तथा फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करते हुए रेकार्ड संधारण की स्थिति का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दिनांक 01 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक चलने वाले किल-कोरोना अभियान के दौरान कोविड़-19 के साथ-साथ मलेरिया, डेगु, चिकनगुनिया आदि बीमारी के लक्षण वाले मरीजों को भी जांच करने एवं किये गये कार्यो का प्रतिवेदन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत कट्टीवाड़ा ब्लॉक के सब सेन्टर ध्याना, के गॉव घोडियादरा में कीटनाषक दवा के छिड़काव कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी श्री जगतसिह कनेश एवं श्री वजेसिह भिन्डे मलेरिया निरीक्षक तथा प्रभारी मलेरिया निरीक्षक श्री मकबुल हुसैन, ए.एन.एम. श्रीमती पुष्पा मोर्य, आषा कार्यकर्ता श्रीमती निता कने, एवं स्प्रे के श्रमिको को स्प्रे कार्यो की गुणवत्ता में सूधार एवं शत प्रतिशत कवरेज के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता को भ्रमण के दौरान फिवर सर्वे एवं लार्वा सर्वे करने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अलीराजपुर डा. प्रकाश ढोके एवं अन्य स्टॉफ के साथ बैठक कर कोविड़-19 एवं अन्य बीमारीयों की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यो एवं पोर्टल पर किये गये कार्यो की जानकारी प्रतिदिन अपलोड़ करने संबंधित दिशा निर्देश दिये।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES