11 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आयी 19 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 सितंबर 2020

11 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आयी 19 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

बालाघाट | 05-सितम्बर-2020
 



 

     4 सितंबर 2020 को रात में आईसीएमआर लैब जबलपुर एवं जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नाट लैब से प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 11 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।     
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को देर रात में कोरोना पॉजिटिव आए 11 मरीजों में एक मरीज वार्ड नंबर 21 सिंधी कॉलोनी बालाघाट की 30 वर्षीय महिला है, 2 मरीज बिरसा तहसील के ग्राम सालेटेकरी के हैं जिसमें एक 27 वर्षीय पुरुष और दूसरा 45 वर्षीय महिला है। एक मरीज खैरलांजी तहसील के ग्राम खैरी का 29 वर्षीय पुरुष है। एक मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम मोहगांव कला की 54 वर्षीय महिला है। एक मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम खीर्री की 56 वर्षीय महिला है। एक मरीज कटंगी तहसील के ग्राम परसवाड़ा 46 वर्षीय पुरुष है। 02 मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम कोसमी वार्ड नंबर-20 के हैं जिसमें एक 52 वर्षीय महिला और एक 61 वर्षीय महिला है। एक मरीज वार्ड नंबर 15 बालाघाट का 50 वर्षीय पुरुष है और एक मरीज बिरसा  की महिला है।
      डॉक्टर पांडे ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना पाजेटिव 19 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 4 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 348 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । इसमें से 281 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं 62 मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल बूढ़ी बालाघाट में किया जा रहा है, 04 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मृत्यु हो गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES