113 वीं जयंती पर भगतसिंह जी को किया याद - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 सितंबर 2020

113 वीं जयंती पर भगतसिंह जी को किया याद

बड़वानी | 28-सितम्बर-2020
 



 

    शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा शहीद भगतसिंह की 113 वीं जयंती के अवसर उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे, प्रीति गुलवानिया, राहुल मालवीया, आवेष खान, दीपांषु राठौड़,  किरण वर्मा, सलोनी शर्मा आदि ने उनके योगदान पर चर्चा की। डॉ. चौबे ने बताया कि 28 सितम्बर, 1907 को जन्मे भगत को 23 मार्च, 1931 को अंग्रेजों ने कायरतापूर्ण ढंग से फांसी पर चढ़ा दिया था। चौबीस वर्ष से कम की आयु में उन्होंने जिस शौर्य का परिचय दिया वह विश्व इतिहास में मिसाल बन गया। अपनी कविता साझा करते हुए डॉ. चौबे ने कहा कि- फांसी के पहले भी किताब पढ़ रहे थे भगत, एक नये जीवन की ओर बढ़ रहे थे भगत, ब्रितानिया हुकूमत हिलने लगी थी जड़ से, बंदूकों से ही नहीं विचारों से लड़ रहे थे भगत, खून से लथपथ फिसलन भरी थी राह मगर, हिमालयीन बुलंदियों पर चढ़ रहे थे भगत, गाते खिलखिलाते मौत से मिले तो ये हुआ, करोड़ों लाषों में जिंदगी गढ़ रहे थे भगत, रणबांकुरे से सीखना हो तो ये सीख ले ‘मधु’, आखिरी लम्हों तक इरादों पर दृढ़ रहे थे भगत।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES