20-20 हजार की सहायता राशि प्रदान कर राज्य मंत्री श्री कावरे एवं पूर्व विधायक श्री नेताम बने वृक्षमित्र लक्ष्य हरित बैहर टीम के साथ किया पौधारोपण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 सितंबर 2020

20-20 हजार की सहायता राशि प्रदान कर राज्य मंत्री श्री कावरे एवं पूर्व विधायक श्री नेताम बने वृक्षमित्र लक्ष्य हरित बैहर टीम के साथ किया पौधारोपण

बालाघाट | 05-सितम्बर-2020
 



 

   हमारा बैहर हरित बैहर अभियान के तहत गठित लक्ष्य हरित बैहर टीम के कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री राम किशोर कावरे ने 04 सितम्बर को मुख्य मार्ग के पास पौधारोपण किया। अपने बैहर प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत पहुँचे श्री कावरे पूर्व विधायक श्री भगत सिंह नेताम के साथ बैहर न्यायालय के गेट के पास मुख्य मार्ग के किनारे पौधारोपण कर वृक्षमित्र बने एवं लक्ष्य हरित बैहर टीम के कार्यो की सराहना करते हुए दोनों ने बीस-बीस हजार रुपये सहायता राशि प्रदान कर हरित बैहर अभियान का समर्थन किया।
      मंत्री श्री कावरे द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य हरित बैहर टीम के सदस्य नवजीत सिंह परिहार, विजय सिंह कटियार, मनीष तिवारी, विक्रम जैन, ओम चौधरी, स्वरूप चौहान, भानू प्रताप सहाड़ा, अर्पित असाटी, अंकित तिवारी, आशु मोदी, हेमंत नामदेव, संजय लाकड़े, विजय मिश्रा, अमन राहंगडाले, अंशुल बिसने, नीरज सोनी, हर्षवर्धन सिंह परिहार, जयवर्धन सिंह परिहार, केतन नागेश्वर, विवेक नायडू, धनेंद्र राणा, संजीत सिंग, नरेंद्र शेंडे, माधवेश बिसने, सलमान खान, आशीष असाटी एवं अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES