आज 25 ग्रामों में होगा दवायुक्त मच्छरदानी का वितरण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 सितंबर 2020

आज 25 ग्रामों में होगा दवायुक्त मच्छरदानी का वितरण

मण्डला | 28-सितम्बर-2020
 



 

   मण्डला जिले के हाईरिस्क विकासखंड के चिन्हांकित मलेरिया प्रभावित ग्रामों में दवायुक्त मच्छरदानी (एल.एल.आई.एन.) का वितरण निःशुल्क कराया जा रहा है। इसी क्रम में 29 सितम्बर को जिले के 25 ग्रामों में दवायुक्त मच्छरदानी का वितरण किया जाएगा।
जिला मलेरिया कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 सितम्बर को विकासखण्ड मण्डला के जारगा, डुंगरिया, धौरानाला, पीपरपानी, पौड़ीमाल, खम्हरिया जूनामण्डला एवं खैरी, नैनपुर के बोरी एवं सूभेवाड़ा, मोहगांव के बनियातारा, झीना, पड़रिया एवं चौगान, बिछिया के कन्हारीखुर्द, टिकरिया एवं खलौड़ी, मवई के मुरता, काटीगहन, रमपुरी, खड़देवरी, रेहटाखेड़ा, बिलाईखार, लुटरा तथा निवास के झुरकी ग्राम में दवायुक्त मच्छरदानी का वितरण किया जाएगा। यह वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES