अंतर्विभागीय मुद्दों का समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता से निराकरण किया जाए - कलेक्टर श्री सिंह सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराएं, कलेक्टर श्री सिंह ने समयसिमा की बैठक में दिए निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 सितंबर 2020

अंतर्विभागीय मुद्दों का समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता से निराकरण किया जाए - कलेक्टर श्री सिंह सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराएं, कलेक्टर श्री सिंह ने समयसिमा की बैठक में दिए निर्देश

होशंगाबाद | 28-सितम्बर-2020
 



 

 


     सभी कार्यालय प्रमुख अंतर्विभागीय मुद्दों का समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता से निराकरण कराएं । कार्यालयीन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की  जाएगी।सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा करें तथा शिकायतों का  संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने समयसीमा की बैठक में दिए। उन्होंने सीएम हेल्प लाइन में  नॉटअटेंड की गई शिकायतों में  सम्बंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।  
          कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत आधार अपडेशन में शेष रह गए हितग्राहियों की आधार सीडिंग  का कार्य शीघ्र कराएं । महिला एवं बाल विकास अंतर्गत संचालित योजनाओं के लक्ष्यों एवं पूर्ति की  लगातार मॉनिटरिंग करने तथा योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। सौर ऊर्जा अधिकारी एवं जिला रेशम अधिकारी को बैठक में  पूर्व सूचना के  अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि  कोरोना संक्रमण के साथ अन्य मौसम जनित बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को बेहतर उपचार सेवाएं उपलब्ध कराया जाए ।
      कलेक्टर सिंह ने बैठक में समय सीमा के प्रकरणों एवं सीएम हेल्प की शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने समय सीमा के पत्रों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए । बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री जी पी माली सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES