अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें-मुख्यमंत्री श्री चौहान वीसी के माध्यम से की कानून व्यवस्था की समीक्षा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें-मुख्यमंत्री श्री चौहान वीसी के माध्यम से की कानून व्यवस्था की समीक्षा

श्योपुर | 


 

 


     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जावे। किसी भी स्थिति में अपराधियो को बक्खा नही जावे। अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होना चाहिए।
      श्री चौहान ने कहा कि ड्रांग का धंधा करने वाले चिटफंड में धोखा देने वाले मिलावटखोरो, अवैध शराब एवं भू माफिया, शासकीय जमीन पर अतिक्रमण, आर्थिक अपराध, महिला  एवं बेटियों पर अत्याचार, ब्लैकमेलिंग करने वालो पर सख्त कार्यवाही होना चाहिए। उन्होने कहा कि कुछ जिलो में बेहतर कार्यवाही की गई है। परतु ऐसे लोग जिनके द्वारा एकडो जमीन दबा रखी है। मानवता के विरोधियों को बर्दास्त नही किया जावेगा। उन्होने कहा कि राशन की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावे। इन सभी कार्यवाहियों की मॉनीटरिंग कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी करे।
    इसी प्रकार कानून व्यवस्था की दृष्टि से सायबर क्राईम के मामले गंभीर होते जा रहे है। इसलिए इस दिशा में भी कार्यवाही होनी चाहिए। वन भूमि के अतिक्रमण में गरीबो को छोडकर बडो पर कार्यवाही अवश्य की जावे। नये अतिक्रमण नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि हर जिला चिटफंड की सूची तैयार करे। श्योपुर कलेक्टर द्वारा कुछ कार्यवाही अच्छी की है। उन्होने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अवैध उत्खन्न, रेत परिवहन पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जावे। वैद्य कॉन्टेक्टर को छोडकर अवैध पर सख्ती से कार्यवाही होना चाहिए। साथ ही की गई कार्यवाहियो से अवगत कराया जावे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खाद की कालाबाजारी किसी भी किमत पर बर्दास्त नही की जावेगी। खाद उपलब्ध कराने में लद्यु/सीमांत कृषको का ध्यान रखा जावे। उन्होने कहा कि सभी कलेक्टर ध्यान दे कि इस बार जो बीमा कृषको का हुआ है। इस दिशा में कार्यवाही समय पर की जावे। क्राप काटिंग ऐक्सपेरीमेंट समय पर होना चाहिए। उन्होने कहा कि गेहू उपार्जन की भाति समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए अभी से तैयारियां की जावे। धान खरीदी स्मूथ और टाईम पर होनी चाहिए। इस दिशा में एग्री-इनफास्टेक्चर के मान से प्लानिंग की जावे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी में बाढ एवं आपदा राहत, ट्रांसफार्मर एंव बिजली संबंधी शिकायतो का निपटारा, बिजली बिलो में राहत, नवीन पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण, पथ विक्रेता उत्थान योजना (शहरी एवं ग्रामीण), वन अधिकार पट्टे, किसान/दुग्ध उत्पादको एवं मछलीपालको को क्रेडिट कार्ड एवं ऋण उपलब्धता, स्वसहायता समूहो का सशक्तिकरण, अविवादित नामातंरण एवं बटवारा, जेईई/नीट परीक्षार्थियो की परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

एनआईसी श्योपुर में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी

    वीसी के दौरान एनआईसी श्योपुर में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ कूनो श्री पीके वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री विनोद सिहं, डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिहं यादव, महाप्रबधक विंधुत कंपनी श्री दिनेश सुखिजा, होमगार्ड के कमांडेन्ट श्री कुलदीप मलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, एलडीएम श्री सुरेन्द्र पाठक, जिला पंचायत के एसीईओ श्री अजय उपाध्याय, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एनएस चौहान, प्रभारी सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया, पीओ डूडा श्री ताराचंद धूलिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES