बंदियों के अवकाश अवधि में वृद्धि - अब नवम्बर में लौटेंगे वापस जेल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 सितंबर 2020

बंदियों के अवकाश अवधि में वृद्धि - अब नवम्बर में लौटेंगे वापस जेल

रीवा | 


केन्द्रीय जेल रीवा के अधीक्षक अनिल सिंह परिहार ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए केन्द्रीय जेल में निरूद्ध बंदियों को जमानतनामा एवं बंधपत्र पर पूर्व में 180 दिवस आपात अवकाश के स्थान पर 240 दिवस का आपात अवकाश स्वीकृत किया गया है। बंदियों को आपात अवकाश की अवधि की गणना बंदी के कुल दण्डादेश की अवधि मे शामिल की जायेगी।
    अधीक्षक ने बताया कि कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव हेतु ऐसे बंदी जो 180 दिन आपात अवकाश का उपभोग कर रहे थे और जिन्हें माह सितम्बर में जेल में वापस आना था उनको 60 दिवस का आपात अवकाश स्वीकृत किये जाने के कारण वह माह नवम्बर में जेल में वापस आयेगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES