चंगोला को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला सहारा पक्के मकान का सपना हुआ पुरा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

चंगोला को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला सहारा पक्के मकान का सपना हुआ पुरा

बालाघाट | 15-सितम्बर-2020
 



 

    बालाघाट विकासखंड  के ग्राम गोंगलई की निवासी चंगोला बोमर्डे पहले मिट्टी के कच्चे मकान में रहती थी। लेकिन अब वह सीमेंट-कांक्रीट के छत वाले पक्के मकान में रहने लगी है। चंगोला को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनाने के लिए मदद मिली है और अब उसका पक्के मकान का सपना पूरा हो गया है। अपने नये मकान में रहना शुरू कर चंगोला अब बहुत खुश है।
    चंगोला बोमर्डे का भी सपना था कि शहरों की तरह उसका भी अपना सीमेंट कांक्रीट की छत वाला पक्का मकान हो। लेकिन धन की कमी के कारण वह पक्का मकान नहीं बना पा रही थी। उसे अपने परिवार के साथ मिट्टी के कच्चे मकान में रहना पड़ता था। चंगोला बताती है कि लगभग 35 वर्षो से उसका परिवार मिट्टी के कच्‍चे मकान में रह रहा था। बारिश के दिनों में कच्‍चे मकान की छत टपकने और मिट्टी की दिवार गिली हो जाया करती थी। जिससे दिवार गिरने का डर हमेशा बना रहता था । परिवार को हर मौसम में अलग अलग समस्याओं से जूझना पडता था। विशेषकर बरसात के दिनों में जीवन पर सकंट बना रहता था। लेकिन अब उसे मकान की दिवार गिरने या छत टपकने की चिंता नहीं रहेगी।
    चंगोला बोमर्डे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से मुझे मेरा घर तो मिला ही और साथ ही घर बनाने की मजदूरी भी मिली । इस योजना का लाभ लेकर पूरे परिवार ने मेहनत की है और छोटा सा पक्का मकान बना लिया है। यदि शासन की योजना का लाभ नहीं मिलता तो उसके परिवार को कच्चे मकान में ही रहना पड़ता।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES