चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने कंट्रोल रूम से की मरीजों से चर्चा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने कंट्रोल रूम से की मरीजों से चर्चा

सिंगरौली | 15-सितम्बर-2020
 



 

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने सोमवार को भोपाल स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के आईसीसीसी में कोविड-19 के लिये बनाये गये कंट्रोल रूप का निरीक्षण किया। श्री सारंग ने निरीक्षण के दौरान चल रही प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और महामारी की रोकथाम के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
  मंत्री श्री सारंग ने निरीक्षण के बाद होम आइसोलेशन हुए मरीजों से वीडियो कॉल पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के परिजनों के हालचाल भी जाने। साथ ही दूसरों को कोविड के प्रति सतर्कता बरतने के लिये प्रेरित करने को भी कहा। श्री सारंग ने मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिये लोगों को जागृत करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में ही स्वास्थ्य, इस नियम का पालन करना होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES