दिव्यांगजनों के लिए मेडिकल बोर्ड की बैठकों की तिथियां निर्धारित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 सितंबर 2020

दिव्यांगजनों के लिए मेडिकल बोर्ड की बैठकों की तिथियां निर्धारित

बालाघाट | 05-सितम्बर-2020
 



 

     दिव्यांगजनों को शासन की समुचित सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए जिला नि:शुक्त एवं पुनर्वास केन्द्र बालाघाट में प्रत्येक शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक का आयोजन किया जाता है। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला नि:शक्त एवं पुनर्वास केन्द्र बालाघाट में जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय वार मेडिकल बोर्ड की बैठकों की तिथियां निर्धारित कर दी है। निर्धारित तिथियों को संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के दिव्यांगजन सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए एवं मास्क लगाकर अपने आवश्यक दस्तावेज दो पासपोर्ट साईज के फोटो, समग्र आईडी एवं आधार कार्ड के साथ जिला नि:शक्त एवं पुनर्वास केन्द्र बालाघाट में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित हो सकते है।
     निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला नि:शक्त एवं पुनर्वास केन्द्र बालाघाट में आगामी 11 सितम्बर 2020 को जनपद पंचायत बालाघाट एवं नगर पालिका क्षेत्र बालाघाट, 18 सितम्बर 2020 को जनपद पंचायत लालबर्रा, 25 सितम्बर 2020 को जनपद पंचायत वारासिवनी एवं नगर पालिका वारासिवनी, 09 अक्टूबर 2020 को जनपद पंचायत परसवाड़ा, 16 अक्टूबर 2020 को जनपद पंचायत बैहर एवं नगर पंचायत बैहर, 23 अक्टूबर 2020 को जनपद पंचायत बिरसा एवं नगर पालिका मलाजखंड, 06 नवबंर 2020 को जनपद पंचायत खैरलांजी, 13 नवंबर 2020 को जनपद पंचायत कटंगी एवं नगर पंचायत कटंगी, 20 नवंबर को जनपद पंचायत किरनापुर तथा 27 नवबंर को जनपद पंचायत लांजी एवं नगर पंचायत लांजी के दिव्यांगजन मेडिकल बोर्ड के समक्ष अपने प्रमाण पत्र तैयार कराने के लिए उपस्थित हो सकते है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES