एक अक्टूबर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस माह अक्टूबर को मनाया जायेंगा स्वैच्छिक रक्तदान माह के रूप मे’’ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 सितंबर 2020

एक अक्टूबर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस माह अक्टूबर को मनाया जायेंगा स्वैच्छिक रक्तदान माह के रूप मे’’

उज्जैन | 30-सितम्बर-2020
 



 

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस की थीम “Lets donate blood voluntarily and contribute to the fight against CORONA” है। इस अवसर पर एक से 31 अक्टूबर 2020 तक स्वैच्छिक रक्तदान माह आयोजित किया जावेगा।
    माना गया है कि स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त अधिक सुरक्षित होता है। अतः स्वैच्छिक रक्तदान एवं सुरक्षित रक्त के प्रति जनसामान्य में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने हेतु यह आवश्यक है कि सुरक्षित रक्त एवं स्वैच्छिक रक्तदान का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक स्वस्थ्य व्यक्तियों को नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता बनने हेतु प्रोत्साहित करना है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES