एक्सपायरी दवा बेचने पर मेसर्स आनंद मेडिकल स्टोर, बीना सील - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 सितंबर 2020

एक्सपायरी दवा बेचने पर मेसर्स आनंद मेडिकल स्टोर, बीना सील

एक्सपायरी दवा बेचने पर मेसर्स आनंद मेडिकल स्टोर, बीना सील
-
सागर 


 

 

    औषधि निरीक्षक ने जनकारी दी है कि, मेसर्स आनंद मेडीकल स्टोर, बीना जिला सागर की दुकान सीलबंद की गई थी। गत दिवस 3 सिंतबर को उक्त दुकान नायब तहसीलदार के साथ जाकर प्रोप्रायटर श्री दीपक कुमार चोटवानी की उपस्थिति में खुलवाया गया। निरीक्षण दौरान दुकान गंदगी हालत में पाई गई । जहाँ कुछ दवाइयों धूल लगी हुई एवं एक्सपायर पाई गई। प्रोप्रायटर द्वारा यह बताया गया कि उनकी दुकान अधिकांशतः लॉकडाउन के बाद बंद रहती है तथा उनके द्वारा कोई भी नई दवाईयों की खरीदी नहीं की गई है। उनके बड़े भाई जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। उनके द्वारा गलती से एक्सपायर दवा ग्राहक को दी गई है। निरीक्षण दौरान प्रपत्र 35 पर निरीक्षण टीप लिखी गई एव दुकान को पुनः सीलबंद किया गया। औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 अनुसार फर्म के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही पूर्ण होने पर आपको सादर सूचित किया जावेग



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES