गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 सितंबर 2020

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे

दतिया | 05-सितम्बर-2020
 



 

    मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि, विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दिनांक 6 सितम्बर 2020 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 6 सितम्बर 2020 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे दतिया से माता टीला डैम के लिए प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे माता टीला पहुंचेगे और व्यापारियों के साथ गोट कार्यक्रम सम्मिलित होंगे एवं सहभोज। दोपहर 12.30 बजे आप माता टीला से दतिया के प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आपका समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 4 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे डबरा पहुंचेगे और डबरा उप चुनाव के संबंध में सांसदगण एवं विधायकगण के साथ बैठक में भाग लेंगे। सायं 5.30 बजे डबरा के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 7 बजे डबरा से ग्राम पंचायत बनवास ग्राम जौहरिया के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे ग्राम जौहरिया पहुंचेगे और 200 परिवारों को खाद्यान वितरण कार्यक्रम एवं नवीन गौशाला एवं चारागाह की घोषणा, सहभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हांेगे। रात्रि 9 बजे आप ग्राम जौहरिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे डबरा निवास पर पहुंचेगे और रात्रि विश्राम करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES