होटल एवं रेस्टोरंट पर बिकने वाली मिठाई पर अब निर्माण तिथि बताना जरूरी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के नये नियम एक अक्टूबर से लागू होंगे - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 सितंबर 2020

होटल एवं रेस्टोरंट पर बिकने वाली मिठाई पर अब निर्माण तिथि बताना जरूरी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के नये नियम एक अक्टूबर से लागू होंगे

उमरिया | 30-सितम्बर-2020
 



 

 


      ’’ सरकार ने स्थानीय दुकान यथा होटल, रेस्टोरेंट, हलवाई की दुकान पर मिलने वाले खाने-पीने की सामग्री की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार ने नए नियम लागू करने का निर्णय लिया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी गाईडलाइन 1 अक्टूबर से प्रभावशील होगी। अब स्थानीय स्तर पर बनाये जाने वाली मिठाई की दुकानों में भी ट्रे, परातों एवं डिब्बों में बिक्री के लिए रखी गई सभी प्रकार की मिठाई के लिए ’निर्माण की तारीख’ तथा ’उपयोग की उपयुक्त अवधि’ अर्थात बेस्ट बिफोर जैसी जानकारी प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। मौजूदा समय में इन विवरणों को पहले से डिब्बा बंद मिठाई के डिब्बे पैकेट पर उल्लेख करना अनिवार्य है।
    एफएसएसएआई  द्वारा आम लोगों के स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए यह कदम उठाया है। जिससे ग्राहकों को ताजी मिठाई पहचानने में सुविधा होगी, वही दुकानदार को भी पता होगा कि कौन सी मिठाई खराब होने वाली है।
     जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर के शुक्ल ने  जिले के सभी मिष्ठान विक्रेता दुकानदार को 1 अक्टूबर से पहले मिठाई की ट्रे एवम पैकेट पर एमआरपी, निर्माण तिथि एवं बेस्ट बिफोर तिथि का उल्लेख करने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए है। एक अक्टूबर से निर्देशां अनुरूप कार्य नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंर्तगत सख्त कार्यवाही की जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES