जन कल्याण सप्ताह का आयोजन 16 से प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस पर आंगनबाड़ियों में होगा दुग्ध वितरण प. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितंबर तक जन कल्याण कार्यक्रमों की शृंखला - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

जन कल्याण सप्ताह का आयोजन 16 से प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस पर आंगनबाड़ियों में होगा दुग्ध वितरण प. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितंबर तक जन कल्याण कार्यक्रमों की शृंखला

बालाघाट | 15-सितम्बर-2020
 



 

    राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 16 सितंबर से 25 सितंबर तक जन कल्याण सप्ताह  के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और हितग्राहियों को योजनाओं का सीधे लाभ पहुंचाया जायेगा। कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर तक होगा। सभी जगह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन का लाईव प्रसारण किया जायेगा।
    कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने गरीब कल्याण सप्ताह के तहत आयोजित किये जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने इन कार्यक्रमों से ऑनलाइन जुडऩे के लिये पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं, आम जन तथा विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों से लिंक https://mp.mygov.in/ में जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करने की अपील की है। लिंक मे जाने के पश्चात नाम, उपनाम, ई मेल आईडी तथा मोबाइल नंबर भरना होगा, जिसके पश्चात ओटीपी आएगी। इस ओटीपी को फीड करने के पश्चात  हितग्राही का रजिस्ट्रेशन स्वमेव हो जाएगा।
    जन कल्याण सप्ताह  के तहत 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री अन्नापूर्णा योजना अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्न उत्सव का जिले का मुख्य कार्यक्रम नूतन कला निकेतन बालाघाट के सभाहाल में आयोजित किया जायेगा। अन्न उत्सव का कार्यक्रम वार्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी होगा। अन्न उत्सव के माध्यम से पात्रता सूची में जोडे गये जिले के  करीब एक लाख नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन के पैकेट वितरित  किये जायेंगे । प्रति सदस्य पाँच किलो गेहूँ, चावल के साथ ही प्रति परिवार एक किलो नमक और डेढ लीटर केरोसीन का वितरण किया जाएगा। नवीन हितग्राहियों को नवम्बर तक पीएमजीकेवाय में प्रति सदस्य पाँच किलो अतिरिक्त खाद्यान्न और एक किलो दाल प्रति परिवार निशुल्क प्राप्त होगी।
    जन कल्याण सप्ताह के अंतर्गत 17 सितम्बर को आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार का वितरण का कार्य होगा। जबकि 18 सितम्बर को किसानों को फसल बीमा की राशि वितरित की जायेगी। इसी तरह 19 सितम्बर को वनाधिकार पट्टों का वितरण तथा पथ विक्रेताओं को ऋण राशि वितरित की जायेगी। 20 सितम्बर को संबल योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। जिले के स्व सहायता समूहों के लिए 21 सितम्बर को कार्यक्रम होंगे। इसी तरह 22 सितम्बर को मेधावी बच्चों के खातों में 25 हजार रूपए के मान से लेपटॉप की राशि का अंतरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम से बच्चों के अभिभावक, शिक्षक भी जुड़ेंगे। गरीब कल्याण सप्ताह कार्यक्रम में 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। जबकि पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितंबर को बिजली बिलों में रियायत के कार्यक्रम होंगे।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES