जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग के लिए चयन परीक्षा आज - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 सितंबर 2020

जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग के लिए चयन परीक्षा आज

मण्डला | 28-सितम्बर-2020
 



 

  जिले के छात्र स्कूली पाठ्यक्रम के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकें, इसके लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा ई विद्यालय कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के चयनित आदिवासी विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जानी है। इसके लिए जिले के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 11 और 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का 29 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ऑनलाइन प्री टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
एपीसी (रमसा) मुकेश पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीटेस्ट के माध्यम से जेईई और नीट के लिए कक्षा 11 और 12 से क्रमशः 45-45 विद्यार्थियों का चयन किया जाकर उन्हें निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। कोरोना संक्रमण काल तक यह कोचिंग ऑनलाइन दी जाएगी एवं परिस्थितियाँ सामान्य होने पर यह व्यवस्था विकासखंड और जिला मुख्यालय पर  की जाएगी। सभी प्राचार्यों, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीवविज्ञान के शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यालय के कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले ऐसे आदिवासी छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल कराना सुनिश्चित करें, जो जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग करना चाहते हैं। ऑनलाइन प्रीटेस्ट के लिए प्रश्नपत्र की पीडीएफ फाइल एवं उत्तर सबमिट करने की लिंक टेस्ट प्रारम्भ होने से 10 मिनट पूर्व प्राचार्यों से शेयर की जाएगी। प्राचार्य इसे टेस्ट के 5 मिनट पूर्व छात्रों से शेयर करेंगे। छात्रों को दोपहर 2 बजे तक अपने उत्तर अनिवार्य रूप से सबमिट करने होंगे। छात्रों को नाम, विद्यालय के नाम, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी आदि जानकारी सही-सही प्रविष्ट करनी होगी। अन्य आवश्यक दिशानिर्देश प्राचार्यों को व्हात्सएप के माध्यम से शेयर किए गए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि प्रीटेस्ट के दौरान छात्रों की तकनीकी समस्याओं का समाधान करें। विशेष समस्या होने पर प्राचार्य एवं शिक्षक ई-विद्यालय कार्यक्रम के तकनीकी सहयोगी शक्ति पटेल, माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाईस्कूल मांद एवं रमसा कंप्यूटर ऑपरेटर इकबाल खान, अंकुश चौरसिया एवं सुमित कुशवाहा से संपर्क कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान टेस्ट में शामिल हुए 12 हजार से अधिक छात्र

ई विद्यालय के अंतर्गत आयोगित होने वाले छठवें ऑनलाइन क्विज में 12 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए। इस सप्ताह से करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को भी शामिल किया जा रहा है। इसमें स्कूली छात्रों के अलावा महाविद्यालयीन छात्र एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अन्य युवा भी शामिल हुए। इस प्रश्नोत्तरी में सामान्य ज्ञान के अलावा मंडला जिले के पुरातात्विक स्थलों और संस्कृति पर आधारित प्रश्नों को भी शामिल किया गया। इससे छात्र स्थानीय धरोहरों और संस्कृति से परिचित हो सकेंगे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES