जिला स्तरीय पेड न्यूज पर नियंत्रण एवं अनुवीक्षण हेतु मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनीटरिंग कमेटी का गठन आचार संहिता के बाद 24 घंटे टीव्ही चैनलों पर की विज्ञापनों की निगरानी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 सितंबर 2020

जिला स्तरीय पेड न्यूज पर नियंत्रण एवं अनुवीक्षण हेतु मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनीटरिंग कमेटी का गठन आचार संहिता के बाद 24 घंटे टीव्ही चैनलों पर की विज्ञापनों की निगरानी

मुरैना | 


 

 


     भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप निर्वाचन 2020 की घोषणा शीघ्र किया जाना संभावित है। इस हेतु जिला स्तरीय पेड न्यूज पर नियंत्रण एवं अनुवीक्षण हेतु मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनीटरिंग कमेटी का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कर दिया है। यह कमेटी 24 घंटे पांचो विधानसभा क्षेत्र के टेलीविजन पर जारी होने पर विज्ञापनों की निगरानी करेगी। इस संबंध में कमेटी के समस्त सदस्यों की बैठक 5 सितम्बर को 11 बजे आयोजित की गई है।
    टीव्ही पर चलने वाली राजनैतिक खबरों एवं विज्ञापनों की निगरानी रखने के लिये प्रातः 6 से 2 बजे तक सहायक नियंत्रक नापतौल की श्रीमती सुनाली राजपूत, बेरिट पब्लिक स्कूली की सहायक शिक्षक श्रीमती छमा चतुर्वेदी, महिला सशक्तिकरण के श्री रवीकिरण सुमन, श्री रवीकान्त दुबे, सुश्री वर्षा गर्ग, अर्चना मुखर्जी रहेंगी।
    इसी प्रकार दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक ज्योति स्कूल गणेशपुरा के संविदा शिक्षक वर्ग-3 श्री राजेश श्रीवास्तव, शासकीय प्राथमिक जनकपुर की प्राथमिक शिक्षक हेमा कुमारी, महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर दिप्ती सिंह, नगर निगम मुरैना के रोजगार सहायक श्री रविकुमार, श्री ऊदल सिंह, कृषि उपज मंडी की सहायक उपनिरीक्षक अनामिका शर्मा रहेंगे। रात्रि 8 से सुबह 6 बजे तक कन्या प्राथमिक शाला दत्तपुरा के श्री हेमन्त परमार, शा. हस्स खरगपुरा के सहायक ग्रेड-3 श्री नरेश कुशवाह, शा.मा.वि. दिमनी के सहायक शिक्षक श्री राधेश्याम शर्मा, शा.मा.वि. टेकरी के अध्यापक श्री ब्रजेश परिहार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय के आउटरीच कार्यकर्ता श्री कन्हैयालाल दोनेरिया और शा.हा.चचेहा के शिक्षक श्री राजमोहन शर्मा रहेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES