जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अपनी फसलो का बीमा अब 7 सितम्बर तक करा सकते हैं - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 सितंबर 2020

जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अपनी फसलो का बीमा अब 7 सितम्बर तक करा सकते हैं

होशंगाबाद | 


 

    होशंगाबाद जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अपनी खरीफ फसलो का बीमा अब 7 सितम्बर 2020 तक करा सकते हैं। अति वृष्टि और बाढ़ के कारण जो किसान 31 अगस्त तक फसलो का बीमा नही करवा पाए थे , ऐसे किसानो के लिए फसल बीमा की तारीख बढ़ाकर 7 सितम्बर कर दी गई है। किसान भाई निर्धारित तिथि तक संबंधित बैंको में अपनी फसल का बीमा करा सकते है। कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा सभी बैंको को निर्देशित किया गया है कि फसल बीमा की बढ़ी हुई तिथि अनुसार जिले के किसानो का फसल बीमा कराना सुनिश्चित करे। उन्होने किसान भाईयो से अनुरोध किया है कि जो किसान अपनी फसलो का बीमा कराना चाहते है वे 7 सितम्बर तक संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

।अधिक से अधिक किसानो को बीमा से जोड़ने हेतु अनुभागवार अधिकारी नियुक्त

   कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने  जिले में अधिक से अधिक किसानो का फसल बीमांकन कराने हेतु राजस्व अनुभाग स्तर पर अधिकारियो को नियुक्त किया है। अधिकृत अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि वे अनुभाग में संबंधित एसडीएम से समन्वय स्थापित कर निर्धारित अनुभाग स्थल पर उपस्थित रहकर कार्यवाही सुनिश्चित करे एवं प्रतिदिन की कार्यवाही की प्रगति से अवगत कराये।
    अनुभाग सिवनीमालवा के लिए उपायुक्त पंजीयक बीएस परते मो.नं. 9826587022, होशंगाबाद के लिए उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह 9425153450, इटारसी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरके दुबे 8959720202, सोहागपुर के लिए उप संचालक उद्यानिकी श्रीमति रीता उइके 7722829218 एवं अनुभाग पिपरिया के लिए जिला विपणन अधिकारी प्रदीप ग्रैवाल 6263716211 को अधिकृत किया गया है।
    उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया कि फसल बीमा कराने हेतु बोनी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, निर्धारित प्रपत्र में बीमांकन तथा संबंधित कृषक की बही अनिवार्य होगी तथा बोनी प्रमाण पत्र संबंधित हल्का पटवारी अथवा ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया जा सकेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES