कलेक्टर एवं एसपी पहुँचे राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम कक्षों का किया निरीक्षण, लिया चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 सितंबर 2020

कलेक्टर एवं एसपी पहुँचे राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम कक्षों का किया निरीक्षण, लिया चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा

सागर | 30-सितम्बर-2020
 



 

   भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन उपचुनाव की तिथि घोषित की जा चुकी है। जिसके साथ ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। उल्लेखनीय है कि चुनाव से संबंधित नामांकन की प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी,राहतगढ़ के कार्यालय में होगी। इस तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुँचे।
   उन्होंने विधानसभा उप निर्वाचन हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम आदि कक्षों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों तथा चुनावी कार्य में लगे अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की सुविधा के दृष्टिगत अनुविभागीय कार्यालय में साइनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से भी कार्यालय आने वाले लोगों को गाइड किया जा सकता है। जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES