कलेक्टर ने की जिला सशस्त्र सेना झण्डा निधि में अंशदान देकर सहयोग करने की अपील - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 सितंबर 2020

कलेक्टर ने की जिला सशस्त्र सेना झण्डा निधि में अंशदान देकर सहयोग करने की अपील

रायसेन | 07-सितम्बर-2020
 



भारतीय सैनिक बहुत की कठिन परिस्थितियों तथा मुश्किल क्षणों में हर समय देश की सीमा की रक्षा करते हैं एवं भारत की अर्थव्यवस्था तथा भव्यता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि सैनिक अपनी अमूल्य सेवाओं के द्वारा बाढ़, भूकंप, तूफान तथा प्राकृतिक विपदाओं के समय सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि हम भी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना की त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा के सहयोगी बनने के लिए गौरव का अनुभव कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले के सभी शासकीय सेवकों एवं नागरिकों से जिला सशस्त्र सेना झण्डा निधि में अंशदान देकर सहयोग करने की अपील की है ताकि ज्यादा से ज्यादा धनराशि एकत्र हो सके एवं शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं दिव्यांग तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाएं प्रभावकारी ढंग से संचालित हो सकें। झण्डा दिवस निधि में दान की गई राशि आयकर अधिनियम-1961 की धारा-297 (2)(क) के अन्तर्गत आयकर से मुक्त है।


चैक, बैंक ड्राफ्ट या एनईएफटी के माध्यम से जमा कर सकते हैं राशि

यह राशि चैक या बैंक ड्राफ्ट के जरिए जिला सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि के नाम से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा कलेक्ट्रेट रायसेन के खाता क्रमांक 165003040798 में जमा करा सकते हैं। बैंक शाखा का आईएफएससी कोड CBIN0MPDCAY  है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES