कतिपय समाचार पत्र में प्रकाशित साईकिल से पहुंचा कोरोना मरीज पर कलेक्टर ने ली तत्काल जानकारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 सितंबर 2020

कतिपय समाचार पत्र में प्रकाशित साईकिल से पहुंचा कोरोना मरीज पर कलेक्टर ने ली तत्काल जानकारी

शहडोल | 


 

     कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा समाचार दैनिक पत्रिका जबलपुर दिनांक 2 सितम्बर 2020 में प्रकाशित समाचार शीर्षक, "पडोसियों को आपत्ति, दहशत में घर वाले, साईकिल से पहुंचा मरीज"  पर तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय को भेज कर घटना की वस्तुस्थिति जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पीडि़त मरीज ने बताया कि 27 अगस्त 2020 को स्वयं चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में मेरे द्वारा जाकर सैंपल दिया गया था तथा 1 सितम्बर को मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने पर मैंने मेडिकल कॉलेज जाने के लिये एम्बुलेंस की मांग की थी। मुझे एम्बुलेंस का इंतजार करने के लिये कहा गया था चूंकि उस समय एम्बुलेंस दूसरे स्थान पर कोरोना मरीज को लेने गई थी मैं स्व प्रेरणा से स्वयं ही साईकिल से मेडिकल कॉलेज में इलाज हेतु चला गया था। मै शासन की व्यवस्थाओं से पूर्णतः संतुष्ट हूँ इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही है।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES