केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर से फसल बीमा अवधि बढ़ाने की मांग कृषि मंत्री श्री पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्र को लिखा पत्र - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर से फसल बीमा अवधि बढ़ाने की मांग कृषि मंत्री श्री पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्र को लिखा पत्र

रायसेन | 03-सितम्बर-2020
 



 

    किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है। मंत्री श्री पटेल ने पत्र लिखकर बाढ़ का हवाला देते हुए कहा है कि कृषकों के बीमांकन के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि थी। इसी दौरान 28 अगस्त से भारी वर्षा के कारण प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के 15 जिले बाढ़ से गंभीर रूप से घिर प्रभावित हुए हैं। इस संकट के कारण किसान फसल बीमा नहीं करा सके। मंत्री श्री पटेल ने इन सभी 15 जिलों अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, हरदा, होशंगाबाद, देवास, रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी तथा अलीराजपुर में फसल बीमा योजना की अवधि को बढ़ाकर 7 सितंबर करने मांग की है। मंत्री श्री पटेल ने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन सह मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एम.के. पोतदार को भी इस संबंध में पत्र लिखा है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES