केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट में हिंदी दिवस पर हिंदी पखवाड़े की शुरुआत - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट में हिंदी दिवस पर हिंदी पखवाड़े की शुरुआत

बालाघाट | 15-सितम्बर-2020
 



 

    14 सितम्बर 2020 को केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में हिंदी पखवाड़े कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसके अंतर्गत कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वीणा मिश्रा, प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षिका (हिंदी )द्वारा किया गया।कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैनव हिंदी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात श्री घनश्याम साहू, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (हिंदी) द्वारा हिंदी भाषा के विकास  पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
    कार्यक्रम में बताया गया कि हिंदी विश्व में बोली जाने वाली सबसे लोकप्रिय भाषा है,यह निर्विवाद रूप से सिद्ध हो चुका है साथ ही भारत की सांस्कृतिक विरासत की ओर ध्यान अग्रसर कर हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री सुशील बिसेन, प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक (संगणक) द्वारा भी हिंदी दिवस पर अपने उद्बोधन के माध्यम से व्याकरण में संधि, समास, अलंकार,दोहे,चौपाई के द्वारा भाषाई कौशल पर प्रकाश डाला गया ।
    कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैन  द्वारा अपने आशीर्वचन के अंतर्गत यह बताया गया कि हम ‘क’क्षेत्र के निवासी हैं,और हमें अपनी मातृभाषा के महत्व को समझते हुए अपने भाषाई कौशल का विकास करना होगा और हमें हिंदी के विकास हेतु कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि भारत का नाम इंग्लिश भाषा में इंडिया नहीं भारत होना चाहिए । हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 14 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा बताई । इसके अंतर्गत सुलेख, श्रुत लेख, शब्द आधारित वाक्य निर्माण, चित्र को देखकर कहानी लिखना, निबंध लेखन, नारा लेखन, व्याकरण आधारित प्रश्नोतरी, संवाद लेखन, शब्द चिंतन, पुस्तक समीक्षा और चित्र आधारित रचनात्मक लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पूर्ण पखवाड़े के दौरान किया जाएगा । इसी तारतम्य में शिक्षकों- शिक्षिकाओं के लिए राजभाषा ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया जाएगा । इस कार्यक्रम में  विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की। अंत में आभार प्रदर्शन के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES