खाद्यान्न पर्ची में आधार सिडिंग का कार्य 3 दिवस में शतप्रतिशत पूर्ण किया जाए- कलेक्टर श्री रोहित सिंहv - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 सितंबर 2020

खाद्यान्न पर्ची में आधार सिडिंग का कार्य 3 दिवस में शतप्रतिशत पूर्ण किया जाए- कलेक्टर श्री रोहित सिंहv

झाबुआ | 07-सितम्बर-2020
 



 

    जिले में खाद्यान्न पात्रता पर्ची में पात्र उपभोक्ताओं के नाम जोड़ने और अपात्र उपभोक्ताओं के नाम हटाने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जावे। यह कार्य आगामी 3 दिवस में शतप्रतिशत पूर्ण किया जावे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा उदासीनता नहीं बरती जावे। यह निर्देश सोमवार को कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये।
    श्री सिंह ने इस बैठक में बाढ़ एवं आपदा राहत के प्रकरणों की समीक्षा की और लम्बित प्रकरणों का एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिये। इस बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिये स्थापित केन्द्रों की जानकारी ली। श्री सिंह ने जिले में खाद्यान्न पर्ची के कार्य की जनपद पंचायतवार विस्तार से समीक्षा की और जनपद पंचायत क्षेत्रों में संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला आपूर्ति अधिकारी को अवेतनिक करने के लिये नोटिस जारी करने तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेघनगर का वेतन काटने, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पेटलावद का वेतन काटने के निर्देश दिये। इन सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे आगामी 3 दिवस में पात्रता पर्ची का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कराए। श्री सिंह ने जिले में मिट्टी के तेल की कालाबाजारी रोकने के लिये की गई कार्यवाही की समीक्षा की और जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे जिले में उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करें और खाद्यान्न तथा केरोसिन की अनियमितता पाई जाने पर दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे।
    श्री सिंह ने पथ विक्रेता योजना के तहत् बनाए गये प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में अवगत कराया की जिले में शहरी विकास अभिकरण द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अब तक 1683 प्रकरण बैंकों को भेजे गए हैं। जिसमें से बैंकों द्वारा 958 प्रकरण स्वीृतक किये गये हैं। श्री सिंह ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि वे बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वितरण के कार्य में सुधार लाए। इस बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को ऋण प्रदाय करनें के कार्य की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को इस कार्य में प्रगिति लाने के निर्देश दिये।
    श्री सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ तथा तहसीलदार झाबुआ को निर्देश दिये हैं कि वे शहर में अवैधानिक रूप से बनी दुकानों, नर्सिंग होम का अवलोकन करें और अवलोकन के दौरान संबंधित एजेंसी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावे। बैठक में जिला प्रबंधक ग्रामीण राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन काटने के निर्देश दिये।
    कलेक्टर ने इस बैठक में अविवादित नामांतरण तथा बटवारा के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की और लम्बित प्रकरणों का 7 दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिये। इन प्रकरणों की प्रगति की आगामी समीक्षा बैठक में समीक्षा की जावेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अविवादित नामांतरण तथा बटवारा के प्रकरणों के निराकरण में शतप्रतिशत प्रगति लावे और जिले को अव्वल बनाए। श्री सिंह ने जेईई के छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने और वापस लाने की अच्छी व्यवस्था करने पर जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी को बधाई दी है।
    श्री सिंह ने जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम तथा बचाव के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और सभी इंसीडेंट कमाण्डरों को निर्देश दिये हैं कि वे सभी  फिवर क्लीनिक को सक्रिय करें। उन्होंने जिले में फसलों के सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिक्षक भू-अभिलेख को निर्देश दिये हैं कि वे सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कराए और प्रतिदिन के सर्वे कार्य की प्रगति से अवगत कराए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये हैं कि कलेक्टर कार्यालय भवन का मरम्मत कार्य करने व रंगाई-पुताई करवाए। साथ ही कलेक्टर कार्यालय में बिजली फिटिंग का कार्य भी संबंधित एजेंसी से करवाए। उन्होंने कहा की कलेक्टर कार्यालय के कमरों में लगे बेनर हटाने और अनुपयोगी सामग्री की निलामी की कार्यवाही की जावे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने कार्यालय व परिसर की साफ-सफाई कराए। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि नगर में फुटपाथ को साफ कराए। सड़क के किनारें घास की सफाई कराए। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन अधिकारियों की अनुभाग स्तर पर सूची तैयार कर प्रस्तुत करें और अधिकारियों के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर उचित मूल्य दुकानों में अनियमितता पाई जाने तथा दुकान बंद पाई जाने पर दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। इन सभी उचित मूल्य दुकानों की सूची संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी दी जावे। इस बैठक में कृषि आदान व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों, जनसुनवाई के आवेदन पत्रों, समयावधि पत्रों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर में सड़कों की मरम्मत कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये हैं कि वे सड़कों का मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
    इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री एल.एन.गर्ग, सुश्री ज्योति परते, सुश्री प्रीति संघवी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, समस्त तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।     
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES