कोरोना के चलते पाठ्यक्रम को बनाया गया अधिक रूचिकर एवं संक्षिप्त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

कोरोना के चलते पाठ्यक्रम को बनाया गया अधिक रूचिकर एवं संक्षिप्त

रायसेन | 03-सितम्बर-2020
 



 

    कोरोना संकट काल में विद्यालय बंद रहने के दौरान बच्चों के सीखने के स्तर में कमी न हो तथा वे घर पर ही कुछ न कुछ सृजनात्मक एवं सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पहली से आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रमों को और अधिक रूचिकर एवं संक्षिप्त किया गया है।
   आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए निरूशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2011 के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक के लिये निर्धारित पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु को "फेस-टू-फेस मोड" जैसे-क्लास रूम, डिजिटल क्लास, रेडियो, टी.वी. क्लास आदि के माध्यम से लगभग 60 प्रतिशत तथा होम असाइनमेंट एवं प्रोजेक्ट वर्क लगभग 40 प्रतिशत के रूप में पुनर्नियोजित किया गया है। पाठ्यक्रम के पुनर्नियोजन से अब बच्चे घर पर ही रूचिकर गतिविधियों के साथ बिना किसी दबाव के अपने पाठ्यक्रम को पूरा कर सकेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES