कोरोना को मात देकर 15 मरीज हुए डिस्चार्ज - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 सितंबर 2020

कोरोना को मात देकर 15 मरीज हुए डिस्चार्ज

श्योपुर | 


 

 

       जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजो की बीमारी को रिकवर करने के दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासो के अंतर्गत कोविड सेंटर के आईसोलेट वार्ड में भर्ती श्योपुर के 10, बडौदा के 03 एवं कराहल क्षेत्र के 02 कुल 15 मरीज कोरोना को मात देकर आज डिस्चार्ज कर दिये गये है।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा डिस्चार्ज किये गये मरीजो को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आईसोलेट वार्ड में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही उनको सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से उपचार कराया। कोविड सेंटर के वार्ड में भर्ती श्योपुर के मरीज श्री राहुल पुत्र श्री राघुनन्दन आयु 30 वर्ष, श्री कैलाश पुत्र श्री ब्रदी आदिवासी आयु 44 वर्ष, श्रीमती रामपती बाई पत्नी श्री बाबूलाल आदिवासी आयु 32 वर्ष, श्रीमती शबनम पत्नी श्री शाकिर खॉन आयु 25 वर्ष, आरसी खॉन पुत्री श्री शाबीर खॉन आयु 13 वर्ष, श्री हरीश शर्मा पुत्र श्री महेश आयु 24 वर्ष, श्री रघुवीर मीणा पुत्र श्री रामप्रसाद आयु 35 वर्ष, श्री दिनेश माहौर पुत्र श्री देवीशंकर आयु 21 वर्ष, श्रीमती बंसती पत्नी श्री रामप्रसाद जाटव आयु 30 वर्ष, श्री विष्णुकांत दुबे पुत्र श्री रमेशचंद्र आयु 35 वर्ष एवं बडौदा के मरीज श्री महावीर बैरवा पुत्र श्री धनश्याम आयु 22 वर्ष, श्रीमती महादेवी पत्नी श्री प्रदीप योगी आयु 30 वर्ष, श्रीमती मंजू नामा पत्नी श्री रामेशचंद्र आयु 60 वर्ष तथा कराहल क्षेत्र की मरीज श्रीमती छोटी बाई पत्नी श्री जुगराज गुर्जर आयु 35 वर्ष, बवली पुत्री श्री मंगल योगी आयु 09 ने कोरोना को मात दे दी है। साथ ही उनको अस्पताल प्रबंधन ने उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES