कोविड 19 प्रबंधन हेतु सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें – कलेक्टर सार्थक पोर्टल पर डाटा मैनेजमेंट हेतु वर्कशॉप आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 सितंबर 2020

कोविड 19 प्रबंधन हेतु सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें – कलेक्टर सार्थक पोर्टल पर डाटा मैनेजमेंट हेतु वर्कशॉप आयोजित

होशंगाबाद | 28-सितम्बर-2020
 



 

 


     कोविड 19 के प्रबंधन हेतु सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया जाए। सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों के उपचार हेतु जिले में स्थापित सभी फीवर क्लीनिक केन्द्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित कराएं। होम आईसोलेटड कोरोना संक्रमित मरीजों की कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा वीडियों कालिंग के माध्यम से सतत निगरानी की जाए एवं उनका नियमित फॉलोअप लिया जाए। रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रकरण पाए जाने पर प्रोटोकाल अनुसार विजिट, निरीक्षण एवं रैफरल की कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कोविड 19 संबंधी डाटा मैनेजमेंट हेतु कार्यशाला में स्वास्थ्य टीम को दिए। कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, प्रबंधक ई गर्वनेंस संदीप चौरसिया, डीपीएम दीपक डेहरिया सहित ब्लॉक मेडिकल आफिसर उपस्थित रहे।
    कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने कहा कि एसिम्प्टोमेटिक कोरोना संक्रमित मरीजों को फीवर क्लीनिक सेंटर के चिकित्सक द्वारा प्रमाणित किये जाने के उपरांत ही होम आईसोलेट किया जाए। होम आइसोलेशन में यह सुनिश्चित किया जाए की संक्रमित व्यक्ति के घर में पर्याप्त स्थान की उपलब्धता हो। होम आइसोलेट मरीजों की डिस्ट्रीक्ट कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से सतत निगरानी की जाए एवं मरीज को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल कोविड केयर सेंटर / समर्पित कोरोना स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया जाए।
     कार्यशाला में ईगर्वनेंस प्रबधंक संदीप चौरसिया द्वारा फीवर क्लीनिक्स, डिस्ट्रीक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर,  आक्सीजन उपलब्धता और कंजप्शन एवं रैपिड रिस्पांस टीम इत्यादि के संबंध में सार्थक पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि हेतुें विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा इपीडी, आरआरटी लाँगिन, फेसेलिटी लाँगिन के संबंध में तथा रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रकरण के संबंध में अपनाए जाने वाली प्रक्रिया की विस्तार से  जानकारी दी गई।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES