लंबित राजस्व प्रकरणो का समय सीमा मे करे निराकरणः- कलेक्टर छः माह से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण करेः- राजीव रंजन मीना - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 सितंबर 2020

लंबित राजस्व प्रकरणो का समय सीमा मे करे निराकरणः- कलेक्टर छः माह से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण करेः- राजीव रंजन मीना

सिंगरौली | 


 

 


     लंबित राजस्व प्रकरणो का समय सीमा मे निरारकण करे छः माह की अवधि से लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाये उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा समस्त राजस्व अधिकारियो को दिया गया।इस दौरान कलेक्टर ने तहसीलवार सीमाकन, अविवादित नामातरण वटनवारा के लंबित प्रकरणो के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि अभियान चलाकर प्रकरणो का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।
     कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि संबंधित क्षेत्रो मे विभिन्न विभागो के निर्माण कार्य हेतु प्राथमिकता के साथ भूमि आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करे। तथा सीएम हेल्प लाईन मे दर्ज प्रकरणो के अनुभागवार समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन तथा लोक सेवा गारंटी मे लंबित प्रकरणो का निराकरण सतुष्टि पूर्वक 15 दिन के अंदर पूर्ण किया जाये। वही लंबित राजस्व वशूली लक्ष्य के अनुसार किये जाने का दिया गया। उन्होने लैड, रेवन्यू, एकाउटिंग सिस्टम एवं भू राजस्व का वेव जीआईएस के माध्यम से भुगतान रेवन्यू एकउटिंग सिस्टम मे भुगतान की कार्यवाही की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा सभी राजस्व अधिकारियो को उक्त प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया।
   बैठक मे कलेक्टर श्री मीना ने ओला पाला राशि का वितरण गिरदावरी, पीएम किसान संम्मान निधि योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओ की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह, एसपी मिश्रा, नीलेश शर्मा, सहित समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES