महिलाओं हेतु ब्यूटी एण्ड वैलनेस पर वेबिनार (आन-लाइन प्रशिक्षण) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 सितंबर 2020

महिलाओं हेतु ब्यूटी एण्ड वैलनेस पर वेबिनार (आन-लाइन प्रशिक्षण)

दमोह | 07-सितम्बर-2020
 



 

      उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा दमोेह जिले के महिलाओं हेतु ब्यूटी एण्ड वैलनेस पर आनलाइन वेबिनार का आयोजन 09 से 11 सितम्बर 2020 तक किया जा रहा है।
      सेडमैप समन्वयक पी एन तिवारी ने बताया आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के अभियान के अन्तर्गत महिलाओं हेतु ब्यूटी एण्ड वैलनेस में सौन्दर्य उपचार, नाखून सजाने की कला, सौन्दर्य प्रसाधन, त्वचा की देखभाल, बालों की देखभाल, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइल, वैक्सीन आइब्रो, फेसिअल मसाज अप, ब्लेक हेड्स, मैनीक्योर पैडीक्योर, मेंहदी लगाने के तरीके, हेड मसाज, हेयर ब्लीचिंग, फेशियल ब्लीचिंग, ब्राईडल मेकअप, सेल्फ मेकअप टेक्निक व टूल्स आदि के सम्बंध में विशेषज्ञों द्वारा प्रायोगिक रूप से आनलाइन प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा।
      कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आनलाइन वेबिनार एक बेहत्तर विकल्प है। उक्त कार्यक्रम से संबंधित विस्तिृत जानकारी उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) के जिला कार्यालय  पर भी प्राप्त की जा सकती है। वेबिनार में पंजीयन सेडमैप के जिला कार्यालय अथवा मोबाइल नम्बर 9893717685 पर भी करा सकते है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES