मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान से जिले के 25 लोगो को उपचार के लिए सहायता राशि स्वीकृत - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान से जिले के 25 लोगो को उपचार के लिए सहायता राशि स्वीकृत

होशंगाबाद | 


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 25 लोगो को उपचार के लिए 6 लाख 85 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ग्राम पचुआ निवासी ललिता कुमार मिर्धा, पचलावरा के राजेश कहार, बाबई के प्रशांत काले, भरलाय के संतोष धनवारे, सिवनीमलावा के ब्राजमोहन साहु को 20-20 हजार, रूपादेह के दिनेश यदुवंशी, सेमरी के निखिल पटेल एवं बीजनवाड़ा निवासी श्रीमती अमिता ठाकुर, होशंगाबाद के विनायक, सिरवाड़ के गौरव तिवारी, होशंगाबाद के मुजाहिद अली को 15-15 हजार रूपए, सिवनीमालवा के नीलेश कुशवाहा, इटारसी के महेश अग्रवाल, मटकुली की श्रीमती रामबाई कलम, सिवनीमालवा की श्रीमती ममता धुर्वे, मानागांव के पूरनलाल पाल, सिवनीमालवा के विकास कुशवाह एवं ग्राम आमदेही के प्रवीण कुमार रघुवंशी  को 25-25 हजार,  होशंगाबाद की श्रीमती अंजु पाठक, होशंगाबाद की श्रीमती रजिया बी को 10-10 हजार, ग्राम लोधड़ी की विनीता यदुवंशी को 1 लाख 25 हजार, गुनौरा की श्रीमती सुधा गौर को 5 हजार, होशंगाबाद की श्रीमती सावित्री साहु, छीतापुरा के रामकिशन ढाकरे को 35-35 हजार, इटारसी के संजय दीक्षित को 1 लाख की चिकित्सा सहायता स्वीकृत की गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES