झाबुआ | 03-सितम्बर-2020 |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में भीषण बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई परन्तु हमारी मशीनरी ने जिस मुस्तैदी के साथ पीड़ित व्यक्तियों को राहत पहुंचाई वह काबिले तारीफ है। हमारे अमले ने कोरोना संकट, बाढ़ आपदा और त्यौहारों पर जिस संवेदनशीलता एवं कर्तव्य पराणयता के साथ कार्य किया, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। सबके समन्वित प्रयासों से हम जनहानि रोकने में तो सफल रहे। हमें बाढ़ प्रभावितों को हरसंभव सहायता देनी है, जिससे उनका जनजीवन सामान्य हो सके। बाढ़ के पानी के उतरने के साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाए। समय पर नुकसानी का सर्वे पूरा कर मुआवजा दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी आदि उपस्थित थे। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अभियान चलाएं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बाढ़ के बाद मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये। शुद्ध पेयजल, ब्लीचिंग पाउडर तथा अन्य दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रदेश के कई स्थानों से सोयाबीन की फसल में यलो मोजेक कीट लगने की सूचना है। इसकी रोकथाम के लिए हरसंभव उपाय सुनिश्चित किए जाएं। बाढ़ से जिन लोगों के मकान पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए आरबीसी 6/4, के साथ-साथ मनरेगा के तहत तत्काल सहायता की व्यवस्था की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी हरसंभव सहयोग के प्रयास किए जाएं। कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उर्वरक वितरण करने में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध जो एफआईआर दर्ज की जाती है, उनमें 30 दिनों में विवेचना पूरी कर चालान पेश करने की कार्रवाई की जाए। असामान्य परिस्थिति में किसानों की जानकारी पंजी में दर्ज कर उन्हें तत्काल उर्वरक दिया जाए। समय पर करें क्राप कटिंग एक्सपेरीमेंट मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्राप कटिंग एक्सपेरीमेंट समय पर कराना सुनिश्चित करें, ताकि संकट के समय में किसानों को उपयुक्त मदद मिल सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन किसानों के आवेदन पेक्स में जमा हैं, पोर्टल खुलवाकर उनका बीमा कराया जाए। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 15 सितंबर से पंजीयन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ष धान उपार्जन का लक्ष्य 40 लाख मीट्रिक टन का है। पंजीयन की प्रक्रिया 15 सितम्बर से आरंभ होगी। उपार्जन के लिए बारदाना की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा खरीदी केन्द्र की संख्या बढ़ाई जाए जिससे संपूर्ण प्रक्रिया समयबद्ध व सुगम तरीके से संभव हो सके। अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ड्रग्स का धंधा करने वालों, चिटफंड कम्पनियों, खाद और राशन की कालाबाजारी करने वालों, मिलावटखोरों, अवैध शराब बनाने और बेचने वाले माफिया, भू-माफिया, सम्पत्ति हड़पने वाले सहकारी माफिया, शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों, अवैध उत्खननकर्ता, साइबर क्राइम में लगे लोगों और आदतन अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने महिलाओं और बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों के लिए जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन गतिविधियों में लगे लोगों की सूचीबद्ध कर कार्रवाई की जाए। बैठक में महिला सुरक्षा, विशेषकर ब्लैकमेल करने जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जले हुए और खराब ट्रांसफार्मर युद्ध स्तर पर बदले जाएं। सुनिश्चित करें कि बिजली की अनावश्यक कटौती कतई न हो। बिजली के गैर वाजिब बिल न आएं। 7 सितम्बर से खाद्यान्न वितरण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 7 सितम्बर से खाद्यान्न वितरण अभियान जिला स्तर पर आरंभ होगा। प्रत्येक राशन दुकान पर भी कार्यक्रम आयोजित कर खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव सभी सावधानियों का पालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए। पथ विक्रेता उत्थान योजनामुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर समन्वयक की भूमिका निभाकर पथ विक्रेता उत्थान योजना के पात्र हितग्राहियों के प्रकरण शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलिसकर्मी अथवा नगरीय निकाय का अमला पथ विक्रेताओं को कार्य करने में अथवा ठेला लगाने में परेशान न करे। वनाधिकार पट्टे प्रदान करेंमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आदिवासियों के पूर्व में निरस्त किए गए वनाधिकार पट्टों के दावों का पुन: परीक्षण किया जाए तथा पात्र पाए जाने की स्थिति में उन्हें वनाधिकार पट्टा प्रदान किया जाए। बैठक में सिंगरौली, शहडोल और बैतूल को कार्य में गति देने के निर्देश दिए गए। दुग्ध उत्पादकों-मछली पालकों को क्रेडिट कार्डमुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुग्ध उत्पादकों और मछली पालकों को क्रेडिट कार्ड समय-सीमा में बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से अर्जित अतिरिक्त आय जीवन स्तर में सुधार में सहायक रहती है। मुख्यमंत्री ने "नेशनल एनीमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम" को जिलों में गति देने के निर्देश भी सभी कलेक्टर्स को दिए। स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गणवेश वितरण का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ही कराना सुनिश्चित किया जाए। स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है। इस वर्ष आजीविका संवर्धन कार्यों के लिए 1300 करोड़ रूपए से अधिक का लक्ष्य है। इसे पूरा करने में जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाकर योजना क्रियान्वित करें। श्री चौहान ने "एक जिला एक पहचान" कार्यक्रम को सफल बनाने में स्व-सहायता समूहों का सहयोग लेने के निर्देश भी दिए। अविवादित नामांतरण और बंटवारा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अविवादित नामांतरण, बंटवारे के प्रकरण निराकरण के बाद कार्रवाई तब तक अधूरी ही रहती है जब-तक कि राजस्व अभिलेखों में इसको दर्ज न कर दिया जाए। अत: अभियान चलाकर लंबित शत-प्रतिशत प्रकरणों का अंतिम निराकरण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आकांक्षी जिलों में बेहतर परफार्मेंस के लिए विदिशा जिले को बधाई दी। जेईईई तथा नीट परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जेईईई तथा नीट के इच्छुक परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक ले जाने और वापस लाने के लिए शासन द्वारा नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश के सीमावर्ती राज्यों के शहरों जैसे नागपुर, झाँसी, कोटा, बिलासपुर आदि में हैं, उन्हें भी परीक्षा केन्द्र तक लाने-ले जाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल. हरित, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रशांत आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबानसिंह सोलंकी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। |
गुरुवार, 3 सितंबर 2020

Home
Unlabelled
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मैराथन वी.सी. के माध्यम से कलेक्टर्स-कमिश्नर्स को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मैराथन वी.सी. के माध्यम से कलेक्टर्स-कमिश्नर्स को दिए निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें