मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा से की मुलाकात प्रदेश का यूरिया आवंटन 18 लाख से बढ़ाकर 22 लाख मीट्रिक टन करने की मांग की - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 सितंबर 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा से की मुलाकात प्रदेश का यूरिया आवंटन 18 लाख से बढ़ाकर 22 लाख मीट्रिक टन करने की मांग की

उज्जैन | 30-सितम्बर-2020
 



 

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस नई दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री सदानंद गौड़ा से प्रदेश के लिए रबी फसल वर्ष 2020-21 के लिए 22 लाख मीट्रिक टन यूरिया आवंटन की मांग की। श्री चौहान ने श्री गौड़ा से अनुरोध किया कि प्रदेश के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में यूरिया का आवंटन 18 लाख मीट्रिक टन (1.00 लाख मीट्रिक टन रिजर्व) को बढ़ाकर 22 लाख मीट्रिक टन किया जाय।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रबी वर्ष 2020-21 में प्रदेश में पर्याप्त वर्षा होने से गेहूं के क्षेत्रफल में विगत रबी की तुलना में लगभग 10 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल वृद्धि की संभावना है। इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में रबी वर्ष 2020-21 के लिए 22 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता होगी।
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की बात को ध्यानपूर्वक सुना और केन्द्र द्वारा इस संबंध में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES