नईशिक्षा नीति पर ऑनलाइन प्रतियोगिता - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 सितंबर 2020

नईशिक्षा नीति पर ऑनलाइन प्रतियोगिता

बड़वानी | 28-सितम्बर-2020
 



 

    शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. आर. एन शुक्ल ने बताया कि विद्या भारती द्वारा चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के साथ मिलकर नईशिक्षा नीति पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने इसकी अनुषंसा की है। प्राचार्य डॉ. शुक्ल ने बताया कि महाविद्यालय में इसके आयोजन की जिम्मेदारी स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ को सौंपी गई है। कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहा कि अधिक से अधिक षिक्षकों, नागरिकों, विद्यार्थियों की सहभागिता इसमें सुनिष्चित हो, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, राहुल मालवीया ने बताया कि इसके अंतर्गत नईशिक्षा नीति पर क्विज, पोस्टर निर्माण, भाषण आदि स्पर्धाएं सम्मिलित हैं। इसमें कोई भी व्यक्ति सहभागिता कर सकता है। तेरह भाषाओं में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। यह प्रतियोगिता 25 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। प्रत्येक सहभागी को प्रमाण -पत्र मिलेगा और प्रत्येक भाषा में विजेताओं को नकद पुरस्कार भी प्राप्त होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने और इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://www.mynep.in/nep_fe/hi/videos/list इस संबंध में जानकारी या मार्गदर्शन के लिए कॅरियर सेल में संपर्क करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES