नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें -जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 सितंबर 2020

नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें -जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न

सागर | 28-सितम्बर-2020
 



 

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने आगामी विधानसभा उप निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के मददेनजर नोडल अधिकारियों की बैठक में चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अच्छी तरह अध्ययन कर लें और कड़ाई से पालन करें। उन्होंने चुनाव की तैयारियों के संबंध में सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा द्वारा विधानसभा उप चुनाव के मददेनजर की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, सभी अनुविभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आगामी विधानसभा उप निर्वाचन के मददेनजर प्रथम स्तर पर ईव्हीएम की जांच, जिला स्वीप योजना की तैयारी, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, सेक्टर टीम गठित करना, जिला मैनेजमेंट प्लान की तैयारी, मतदान कर्मी की आवश्यकता का आंकलन, मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम का चयन,  सहायक व्यय प्रेक्षक का प्रशिक्षण, व्यय लेखा टीम का प्रशिक्षण, फोर्स डिप्लायमेंट प्लांन, रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर प्रशिक्षण, कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करना, सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण, वाहनों की उपलब्धता एवं आवश्यकता, एफएस, एसएसटी, व्हीएसटी आदि की तैनाती, स्वीप प्लान का क्रियान्वयन, अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति, सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव तैयार करना, मतदान केन्द्रों में संकेतक लगाना, डाक विभाग से चर्चा, रूट चार्ट तैयार करना, पुलिस थाना स्तर पर पुलिस प्रशिक्षण, नामांकन प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी ली गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES