पारदर्शिता के साथ फसलों में हुए नुकसान का सर्वे किया जाये कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

पारदर्शिता के साथ फसलों में हुए नुकसान का सर्वे किया जाये कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये

भोपाल | 15-सितम्बर-2020
 



   कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि वे सर्वे कार्य का स्वयं औचक निरीक्षण करें एवं पटवारी के कामकाज पर नजर रखें। भारी बारिश एवं वायरस तथा कीट प्रकोप से सोयाबीन की फसलों में हुए नुकसान का सर्वेक्षण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये। 
   कलेक्टर ने कहा कि सभी पटवारियों को यह हिदायत दी जाये कि वे वास्तविक नुकसान का आंकलन करें। जितना नुकसान हुआ है उतना ही सर्वे में दिखाया जाये। प्रत्येक किसान के यहाँ हुए नुकसान का पृथक-पृथक आंकलन करते हुए सर्वे रिपोर्ट प्रस्तत की जाये, जिससे कि किसानों को राहत की राशि तत्काल दी जायें।

   कलेक्टर ने सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सर्वे कार्य में लगे ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी एवं कृषि अधिकारी आगामी तीन-चार दिनों में सर्वे कार्य पूर्ण कर लें। सर्वे का कार्य पारदर्शिता के साथ होना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फसलों को हुये नुकसान की ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही जमा करायें। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि फसलों की भरपाई और आपदा से हुये नुकसान की रिपोर्ट शीध्र तैयार करें, सर्वेक्षण के दौरान पारदर्शिता बरती जाए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES