पेय जल समितियां संभालेंगी ग्राम में हर घर शुद्ध पेय जल पहुचने का जिम्मा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 सितंबर 2020

पेय जल समितियां संभालेंगी ग्राम में हर घर शुद्ध पेय जल पहुचने का जिम्मा

अशोकनगर | 28-सितम्बर-2020
 



लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ग्राम वासियो की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाने की शुरुआत ग्राम से ही VAP Village Action Plan बना कर की जा रही है विभाग के जिला सलाहकार एवं विकासखण्ड समन्वयक द्वारा ग्राम में पहुच कर ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए एवं VAP बनाने ग्राम में PRA Activities की जा रही है जल जीवन मिशन के तहत जिले की 334 पंचायतों में समिति का गठन किया जा रहा है ।समिति में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी रखी गई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गुणबत्ता पूर्ण पेयजल पहुचने के लिए शुरू हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामो में पेय जल समितियां का गठन किया जा रहा है मिशन के अंतरगत 334 ग्राम पंचायतों की 818 ग्रामो में समितियां गठित की जायेगी। पहले चरण में उन ग्राम पंचायतों में समितियां बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिन ग्रामो में पहले से योजना है या योजना बनाई जा रही है। विभाग द्वारा समितियां बनाई जा चुकी है उन्हें प्रशिक्षण देने की कार्यवाही की जा रही है।
जिला सलाहकार द्वारा बताया गया कि समिति में ग्राम के लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है अपने ग्राम में कार्य की पूरी निगरानी एवं संचालन संधारण समिति द्वारा किया जावेगा। जिससे ग्राम की समस्या का ग्राम में ही निराकरण हो सकेगा। विकासखण्ड कोऑर्डिनेटर राहुल रघुवंशी द्वारा बताया कि सभी ग्राम पंचायत में पानी टेस्टिंग किट उपलब्ध रहेगी। जिससे ग्राम के सभी पेय जल स्रोतों का परीक्षण ग्राम में ही किया जा सकेगा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा मनाये जा रहे पखवाड़े के तीन वे दिन ग्राम कुरायला में पंचायत भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पानी की गुणबत्ता की जांच करना बताया एवं ग्राम में स्रोतों  की जांच की गई। कार्यक्रम में जिला सलाहकार सूर्यभान सत्यार्थी विकासखंड समन्वयक राहुल रघुवंशी पंचायत रोजगार सहायक रवि एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES