फसल कटाई प्रयोग के लिए राजस्व निरीक्षक की ट्रेनिंग करने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक में समय सीमा के पत्रों के निराकरण एवं सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 सितंबर 2020

फसल कटाई प्रयोग के लिए राजस्व निरीक्षक की ट्रेनिंग करने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक में समय सीमा के पत्रों के निराकरण एवं सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की

उज्जैन | 07-सितम्बर-2020
 



सोयाबीन की फसल पकने  लग गई है तथा जिले में इस की कटाई भी प्रारंभ हो गई है।  फसल  कटाई  एक  माह तक  चलेगी। कलेक्टर ने सोयाबीन फसल की फसल कटाई के प्रयोग करने के लिए जिले के सभी 19 राजस्व निरीक्षकों की ट्रेनिंग करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि फसल कटाई प्रयोग के आधार पर ही आनावारी निकाली जाएगी और इसी के आधार पर फसल बीमा  एवम अन्य  सहायता किसानों को दी जाएगी ।अतः फसल कटाई प्रयोग में तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए एवं गंभीरता के साथ इस कार्य को किया जाना चाहिए। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उक्त निर्देश आज टीएल बैठक में दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री  क्षितिज  सिंघल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना,  अपर कलेक्टर   अवि  प्रसाद,  एडीएम श्री  जितेंद्र सिंह चौहान सहित   विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।
      बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को कहा है कि वे  प्रधानमंत्री फसल बीमा की बकाया राशि के संबंध में बैंक वार सूची प्रस्तुत करें. बैंक वार सूची के आधार पर बैंकों से कहा जाएगा कि वह किसानों की बकाया राशि तुरंत उनके खाते में अंतरित करें पेंशन प्रकरणों के  पेंडिंग  होने  की कोई शिकायत नहीं आना चाहिए।
     बैठक में कलेक्टर ने सेवानिवृत्त हुए  अधिकारी कर्मचारियों के  लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सेवानिवृत्त अधिकारी -कर्मचारी का पेंशन प्रकरण लंबित ना रहे । बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण  पेंशन कार्यालय में केवल  इस कारण से लंबित हैं कि उनके आधार  कार्ड  में उनकी जन्मतिथि और सर्विस बुक की जन्मतिथि का मिलान नहीं हो रहा है ।कलेक्टर ने कहा कि इस तरह के मिलान की आवश्यकता नहीं लगती है । जो जन्म तिथि सर्विस बुक में लिखी है वही  मान्य होना चाहिए ।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के लंबित पेंशन  प्रकरणों  में जिला पेंशन अधिकारी  से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछने के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने कहा कि अकारण किसी भी व्यक्ति का पेंशन प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए यदि रहता है तो संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन में कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान कहा कि किसी भी विभाग में एल-1 स्तर पर ही अधिकतम शिकायतों का निराकरण किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग का परफॉर्मेंस घटना नहीं चाहिए। कलेक्टर ने राजस्व, पंचायत, खाद्य एवं कृषि विभाग को विशेष तौर से सीएम हेल्पलाइन के मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES