रायसेन में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 सितंबर 2020

रायसेन में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते

-
रायसेन 


 

    केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते रायसेन में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। आदिवासी वर्ग के लोगों को वनाधिकार पट्टा वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर में केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर नवीन योजनाएं संचालित की गई है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पथ विक्रेताओं को स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत 10 हजार रूपए की कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वे अपना व्यवसाय पुनः प्रारंभ कर सकें। उन्होंने नागरिकों से कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा। कार्यक्रम में सांची जनपद अध्यक्ष श्री एस मुनियन,  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन भी उपस्थित थे।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES