समाचार पत्रों प्रकाशित खबर का खंडन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 सितंबर 2020

समाचार पत्रों प्रकाशित खबर का खंडन

हरदा | 


 

 


     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-हरदा से प्राप्त जानकारी अनुसार रामलाल निवासी करणपुरा की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। दिनांक 22.09.2020 को कोविड-19 इनवेस्टीगेशन आरटीपीसीआर फार्म-ए भरा गया व मरीज का सैम्पल लिया गया एसएफआर आई डी 23.09.2020 को एम्स भोपाल भेजा गया दिनांक जिसका परिणाम दिनांक 24.09.2020 को प्राप्त हुआ जिसमें मरीज की पाजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
  उन्होने बताया कि मेरे द्वारा व सिविल सर्जन के द्वारा जांच की गई जिसमे पाया गया कि उक्त मरीज की रिपोर्ट पाजीटिव ही है। सभी अभिलेख जिला चिकित्सालय में हरदा में उपलब्ध है। लेकिन मरीज द्वारा यह शिकायत की गई कि उसने जांच नही कराई है जो गलत है। एसआरएफ आईडी व आईसीएमआर आईडी जनरेट हुये बिना किसी भी व्यक्ति का सैम्पल भोपाल द्वारा नही लिया जाता है। अतः यह कहना गलत है कि उसकी रिपोर्ट गलत बताई गई है।
     उपरोक्त मरीज को खांसी कि शिकायत (सिम्टोमेटिक) के साथ जांच कराने स्वयं जिला चिकित्सालय आया था। यदि सिम्टेमेटिक मरीज का रेपिड एंटिजन टेस्ट नेगेटिव आता है तो उसकी जांच की पूर्ण पुष्टि आरटीपीसीआर से की जाती है। संबंधित मरीज का भी आरटीपीसीआर करने पर रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई।
     अतः उक्त मरीज रामलाल पिता खुशियाल सिंह देवडा ग्राम करणपुरा ने दिनांक 22.09.2020 को सैम्पल दिया था जिसकी दिनांक 24.09.2020 को रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES