सीएम हेल्‍पलाइन की शिकायतों की समीक्षा एल-1 स्‍तर पर प्रति सप्‍ताह करें -कलेक्‍टर समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्‍न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 सितंबर 2020

सीएम हेल्‍पलाइन की शिकायतों की समीक्षा एल-1 स्‍तर पर प्रति सप्‍ताह करें -कलेक्‍टर समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्‍न

अशोकनगर | 07-सितम्बर-2020
 



 

     सीएम हेल्‍पलाइन की शिकायतों की समीक्षा एल-1 स्‍तर पर प्रति सप्‍ताह की जाए। साथ ही एल-1 अधिकारी संबंधित शिकायतकर्ता से बात अवश्‍य करें। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा ने सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्‍टर श्री वर्मा ने कहा कि विभागों में लंबित समय सीमा के पत्रों एवं शिकायतों का निराकरण समय से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने सीएम हेल्‍पलाईन के अंतर्गत सी एवं डी ग्रेड में आने वाले विभागों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का निराकरण तत्‍परता के साथ कर ग्रेड में सुधार लाएं। उन्‍होंने अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कर फसल नुकसानी का आंकलन करने के निर्देश समस्‍त एसडीएम को दिए। उन्‍होंने वनाधिकार पट्टों की समीक्षा करते हुए मान्‍य किये गये पट्टे वितरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने उचित मूल्‍य दुकानों पर आधार सीडिंग शत् प्रतिशत कराये जाने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। साथ ही सतत मॉनीटरिंग किये जाने हेतु समस्‍त एसडीएम को निर्देशित किया। उन्‍होंने जिले में कोरोना संक्रमण की संख्‍या बढने पर जिला चिकित्‍सालय सहित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर कोरोना टेस्‍ट संख्‍या बढाए जाने के निर्देश मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थय अधिकारी को दिए। उन्‍होंने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुंगावली तथा राजपुर के प्रस्‍तावित कार्यक्रम हेतु सौंपे गये दायित्‍वों की समीक्षा करते हुए आवश्‍यक निर्देश दिए।
    बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन,पात्रता पर्ची वितरण,लोक सेवा गारंटी,मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम की व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा,जाति प्रमाण पत्र की विस्‍तार से समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बीएस जाटव,अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह,समस्‍त एसडीएम,सीईओ जनपद पंचायत,मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES