शहडोल जिले के 29 क्षेत्र कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 सितंबर 2020

शहडोल जिले के 29 क्षेत्र कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त

शहडोल | 28-सितम्बर-2020
 



 

    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले के शहडोल नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 12, पटेल नगर, वार्ड नंबर 25 न्यू हाउसिंग बोर्ड, वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 15,  कृष्णा होटल के पीछे, जीएमसी वार्ड नंबर 36, पुरानी बस्ती, वार्ड नंबर 28 पुरानी बस्ती, वार्ड नंबर 12, 28, 29, 11 शेर चौक, श्री राम रेसीडेंसी, दुर्गा मंदिर पुरानी बस्ती सौखी मोहल्ला, बल पुरवा रोड, वार्ड नंबर 6 गली नंबर 2 गांधी स्टेडियम, आदर्श कॉलोनी शहडोल वार्ड नंबर 36, पुरानी बस्ती ग्राम सिंहपुर ग्राम छतरी बनियान टोला विकासखंड बुरहार वार्ड नंबर 1 हाउस नंबर 647 ब्लॉक कॉलोनी बुरहार वार्ड नंबर 10 सिनेमा रोड वार्ड नंबर 18 बुढार राजा मोहल्ला धनपुरी, वार्ड नंबर 11 बुढार, वार्ड नंबर 3 बनियान टोला विकासखंड ब्यौहारी, ग्राम कठौतिया विकासखंड गोहपारू, ग्राम कनाडी खुर्द, ग्राम खामरौध पोस्ट मऊ विकासखंड ब्यौहारी सहित कुल 29  स्थानों में घोषित कंटेनमेंट एरिया पर लगे हुए समस्त प्रतिबंधों को 28 सितंबर 2020 की मध्य रात्रि से मुक्त किया गया है।
      कंटेनमेंट जोन को स्केलिंग डाउन करते हुए 4 मानको का पालन किया जाना अनिवार्य है। जिसमें 14 दिवस तक अन्य पॉजिटिव केसो का नही मिलना, समस्त हाई रिस्क तथा कॅम्यूनिटी कन्टेक्ट का 14 दिवस का क्वारेंटाइन समय पूर्ण किया जाना। माइल्ड पॉजिटिव केस का 14 दिवस होम आइसोलेशन पूर्ण किया जाना एवं कंटेनमेंट एरिया का रिस्क एसेसमेंट किया जाना। जिसके तहत समस्त हाई रिस्क तथा कॅम्यूनिटी कन्टेक्ट का 14 दिवस का क्वारंटाइन दिवस पूर्ण कर लिया गया एवं उक्त अवधि में स्क्रीनिंग के दौरान बुखार, खांसी के मरीजो की जानकारी निरंक पाई गई। फलतः कंटेनमेंट एरिया का रिस्क एसेसमेंट शून्य है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES