शेष रहे प्रवासी श्रमिकों का पोर्टल पर पंजीयन आज से प्रवासी श्रमिक 11 सितंबर तक करा सकेंगे पंजीयन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 सितंबर 2020

demo-image

शेष रहे प्रवासी श्रमिकों का पोर्टल पर पंजीयन आज से प्रवासी श्रमिक 11 सितंबर तक करा सकेंगे पंजीयन

ग्वालियर | 


पंजीयन से वंचित रहे प्रवासी श्रमिकों को पंजीयन करवाने का एक और अवसर देने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल अनुरूप रोजगार प्रदान करने के लिये ''''रोजगार सेतु'''' पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर शेष रहे प्रवासी श्रमिकों का 7 सितम्बर से पंजीयन शुरू होगा। पाँच दिवसीय अवधि के लिये प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन की सुविधा रोजगार सेतु पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। अर्थात शेष प्रवासी श्रमिक 11 सितम्बर तक पंजीयन करा सकेंगे।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को उन प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन रोजगार सेतु पोर्टल पर करने के निर्देश दिये है, जो पोर्टल पर पंजीयन से वंचित रह गये है। प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन के लिये जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों द्वारा ऐसे प्रवासी श्रमिकों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इस आशय का सत्यापन भी जिला स्तर पर किया जायेगा कि ये श्रमिक एक मार्च 2020 के बाद ही अन्य राज्यों से जिले में वापस लौटे हैं। साथ ही पूर्व अभियान के दौरान इनका पंजीयन रोजगार सेतु पोर्टल पर नहीं हो सका था।
श्रमिकों के सूचीकरण और सत्यापन के बाद संबंधित निकाय द्वारा निर्धारित अवधि में अपने लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। ज्ञात हो कोरोना संकटकाल मे मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रवासी श्रमिक जो एक मार्च 2020 या उसके उपरांत मध्यप्रदेश लौटे थे। उनके लिये 27 मई से 6 जून के मध्य अभियान चलाकर रोजगार सेतु पोर्टल में पंजीयन किया गया था।
नगर  निगम ग्वालियर में पंजीयन के लिये यहाँ जानकारी दें  
ऐसे सभी प्रवासी श्रमिक जो ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में निवासरत हैं । जिनका अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है, वे अपने आधार कार्ड तथा परिवार की जानकारी नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय अथवा जनमित्र केंद्र पर आवश्यक रूप से जमा करा दें।
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अपने घर लौटकर आए  प्रवासी श्रमिकों को नगर निगम सीमा में ही रोजगार की व्यवस्था कराने के लिए शासन द्वारा सभी प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है । अतः सभी प्रवासी श्रमिक जो पूर्व में हुए पंजीयन से छूट गए हैं, वे तत्काल अपनी जानकारी नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय को दे दें, जिससे उनका पंजीयन कर उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

VIDISHA TIMES

?????? ??????

नाम

ईमेल *

संदेश *