स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 सितंबर 2020

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी

शिवपुरी |


   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की तिथियां घोषित हो गई हैं और इसी के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। सभी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का पालन करें।
   मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी दी और सभी से अपेक्षा की है कि इस बार कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन की गतिविधियां संपादित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार के लिए सभा आदि आयोजित की जाती हैं उसकी सूचना दें। इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण सभा में अधिक संख्या में लोग एकत्रित नहीं होंगे यह भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर बैठक आयोजित कर आयोग के दिशा निर्देशों से राजनीतिक दलों को भी अवगत कराया जाएगा। राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
   बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, एसडीएम श्री अरविंद बाजपेई भी उपस्थित थे। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों में श्री हरवीर रघुवंशी और श्री राजेश बिहारी पाठक उपस्थित थे।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES