विकास के लिये प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार : मुख्यमंत्री श्री चौहान - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

विकास के लिये प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार : मुख्यमंत्री श्री चौहान

सिंगरौली | 15-सितम्बर-2020
 



 

     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण और क्षेत्र के सर्वतोमुखी विकास के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आज मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के लिये करोड़ों की सौगातें दी गईं हैं। आगे भी क्षेत्र की जनता की सभी मांगे पूरी की जायेंगी।
  मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार को अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र मुंगावली के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास तथा हितलाभ वितरण के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना हमारा धर्म है। क्षेत्र के विकास एवं गरीबों के कल्याण के लिये धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सरकार द्वारा आगामी 16 सितंबर को अन्न उत्सव आयोजित कर प्रदेश के हर गरीब को राशन वितरित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये दृढ़-प्रतिज्ञ है कि गरीब की थाली कभी खाली न रहे। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये 10-10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार किसानों की फसल बीमा राशि का प्रीमियम जमा कर आगामी 18 सितंबर को 4600 करोड़ रूपये की फसल बीमा राशि संबंधित किसानों के खातों में डालेगी।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES