30 अक्टूबर को 22 मरीज कोराना पाजेटिव आए - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

30 अक्टूबर को 22 मरीज कोराना पाजेटिव आए

बालाघाट | 31-अक्तूबर-2020
 



 

     30 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 22 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2031 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1855 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 154 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 110 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को कोरोना पाजेटिव पाये गये 22 मरीजों मे किरनापुर तहसील के ग्राम कोकना के 08 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम टेकरी का 01 मरीज, लांजी का 01 मरीज, बिरसा तहसील के ग्राम बंधनखेरो-मंडई के 03 मरीज, बैहर तहसील के ग्राम बिरवा का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम कटंगझरी का 01 मरीज, बड़गांव के 05 मरीज एवं बालाघाट तहसील के ग्राम हरदोली का 01 मरीज एवं ग्राम नाहरवानी का 01 मरीज शामिल है।
     कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन बालाघाट द्वारा पर्याप्त संख्या में बेड का इंतजाम किया गया है। कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट, बैहर एवं लांजी में 575 बेड एवं आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में आक्सीजन सुविधा युक्त 105 बेड का इंतजाम किया गया है। 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे की स्थिति में कोविड केयर सेंटर के 575 में से 31 बेड मरीजों से भरे हैं। आक्सीजन युक्त आई सी यू बेड पर 02 मरीज भर्ती हैं। 99 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है। कोरोना पाजेटिव 795 मरीजों को आरोग्य कसायम काढ़ा दिया जा रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES