60 से 69 आयु के 77 हजार 153 और 70 वर्ष से 79 आयु के 33 हजार 307 वोटर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

60 से 69 आयु के 77 हजार 153 और 70 वर्ष से 79 आयु के 33 हजार 307 वोटर

मुरैना | 


 

      जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्रों में 60 से 69 वर्ष आयु के 77 हजार 153 और 70 वर्ष से 79 आयु के 33 हजार 307 मतदाता है।
    60 वर्ष से 69 आयु के 77 हजार 153 मतदाताओं में सर्वाधिक 18 हजार 27 मतदाता मुरैना विधानसभा क्षेत्र में है। जौरा विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार 555, सुमावली में 15 हजार 61, दिमनी में 14 हजार 143 और अंबाह में 14 हजार 367 मतदाता है। इसी तरह जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 33 हजार 307 मतदाता है, इनमें सर्वाधिक 7 हजार 683 मतदाता मुरैना विधानसभा क्षेत्र में है। जौरा में 6 हजार 809, सुमावली में 5 हजार 867, दिमनी में 6 हजार 429 और अंबाह में 6 हजार 519 मतदाता है।    



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES